(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां-खीरी विश्व हिंदू परिषद लखीमपुर द्वारा श्री धाम अयोध्या जी में 22 जनवरी 2024 को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर देश-विदेश से हजारों लोग जहां दर्शन पूजन के लिए आएंगे वहीं लखीमपुर खीरी से श्री राम भक्त सज्जनों के द्वारा कोई भी भूखा न रहे निरंतर सीता रसोई चले इस उद्देश्य से लखीमपुर जनपद से चार ट्रक खाद्य सामग्री आटा ,चावल ,रिफाइंड ,सरसों का तेल , सकर , गुड आदि सैकड़ो कुंतल लखीमपुर के कार्यकर्ताओं ने एकत्रित कर लगातार सीता रसोई श्री धाम अयोध्या जी में चले इसके लिए आचार्य संजय मिश्रा ने बताया राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक कौशल जी के द्वारा हरी झंडी दिखा कर के जे टी सी l rp ट्रांसपोर्ट से सभी ट्रक रवाना किए गए उससे पूर्व वैदिक आचार्य महंत प्रमोद जी देवकली वा उनकी टीम द्वारा मंत्रोचार के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ आचार्य संजय मिश्रा प्रांतीय अधिकारी विश्व हिंदू परिषद अवध प्रांत ने बताया की 22 जनवरी 2024 को जिस समय अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा हो रही होगी पूरे जनपद में प्रत्येक मंदिर पर घरों में भजन कीर्तन अखंड पाठ होगा रात्रि में सभी घरों में मंदिरों में दीपदान का कार्यक्रम रहेगा वही पर। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के प्रांत से मंत्री बृजेश पांडे ,आचार्य संजय मिश्रा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक अभिषेक जी , जिला प्रचारक अविनाश जी ,जिला कार्यवाह संजीव जी , विभाग संपर्क प्रमुख नीरज सिंह , बजरंग दल के जिला संयोजक आनंद दिक्षित ,रामगोपाल पांडे ,विजय प्रताप सिंह जिला मंत्री विश्व हिंदू परिषद , दीपक पुरी ,उमाशंकर मिश्रा ,विनोद मिश्रा ,भाजपा नेता अनूप गुप्ता , अतुल मिश्रा कार्यक्रम से पूर्व विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री राजेंद्र सिंह पंकज जी तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक कौशल जी ने प्रमुख समाज से भी व्यापारी ज्ञान स्वरूप शुक्ला ज्ञानू महाराज जी ने तथा इंद्रेश गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया संकट ध्वनि के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ वहीं इंद्रेश गुप्ता जगदीश गुप्ता व व्यापारियों द्वारा विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री राजेंद्र सिंह पंकज जी व कौशल जी को अंग वस्त्र किया व्हाट्सएप की ओर से आचार्य संजय मिश्रा व बृजेश पांडे ने अतिथियों का स्वागत किया वही विश्व हिंदू परिषद द्वारा दान देने वाले व्यापारियों को अंग वस्त्र भेंट कर विधायक अनूप गुप्ता और विभाग प्रचारक अभिषेक जी वा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया , कार्य क्रम की अध्यक्षता राज कुमार त्रिवेदी जी ने की ,इसी के साथ कारसेवक के रूप में कार्य कर चुके राज कुमार त्रिवेदी , शिवकांत मिश्रा , व नंद किशोर अग्रवाल का पुष्प गुच्छ देकर सम्मान हुआ। चीनी 221 कुंतल, रिफाइंड 194 पीपा ,चावल , आता , मैक्रोनी , मसाला आदि कुंटलो में लोगो ने दान किया। , इस अवसर पर कार्यक्रम को मुख्य वक्ता के रूप में प्रांत प्रचारक कौशल जी ने कार्य क्रम को संबोधित किया कौशल जी ने कहा लाखो बलिदानों के बाद 492 वर्षो बाद सुखद पल 22 जनवरी 2024 को आने वाला है जो आप देखने जा रहे है घर घर अक्षत निमंत्रण कार्य करता दे रहे है । श्री अयोध्या जी में बन रहे राम मंदिर के साथ साथ सबरी , निषाद , वशिष्ठ , विश्वामित्र , आदि लोगो की प्रतिमाएं स्थापित की जाएंगे , अयोध्या में विशाल एयर पोर्ट , विशाल रेलवे स्टेशन , बन रहे है ,दशरथ जी के नाम से विशाल हॉस्पिटल बनरहा है। विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री राजेंद्र सिंह पंकज जी ने संबोधित किया पंकज जी ने कहा अयोध्या ज्ञान का केंद्र है हिंदू समाज को जोड़ने का काम अयोध्या ने किया है । सभी हिंदुओ का आवाह्न किया अब आने वाले दिनों में कोई मंदिर तोड़ ना सके इसके लिए हमे संगठित होना होगा सनातनियों को अपनी संस्कृति का गर्व करना होगा , अपने पूर्वजों पर गर्व करना होगा हम जन्म लेते तब भी राम और जब पयान करते हो तब भी राम नाम को ही लेते है राम जी समाज सुधारक थे राम जी समाज के मार्ग दर्शक थे राम के बिना जीवन अधूरा है जिस दिन राम मंदिर ग्रह प्रवेश होगा उस दिन हिंदुत्व की नींव और राम राज्य की ओर बढ़ते कदम होंगे हम विश्व गुरु बनने की ओर है ।