(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां-खीरी पलिया के लोक प्रिय विधायक जो हमेशा गरीबों और जरूरतमंदों के साथ खड़े हुए दिखाई पड़ते हैं । नए वर्ष को कुछ लोग अपने-अपने ढंग से मनाते हैं कुछ मौज मस्ती उल्लास में मनाते हैं पर हमारे लोक प्रिय विधायक रोमी साहनी ने हर जरूरतमंद गरीबों में को कंबल ओढ़ाकर कबंल बांटकर अपना नया वर्ष मनाया ।यह एक बहुत बड़ा संदेश है जो सभी नेताओं के पास पहुंचना चाहिए ।सभी नेताओं के अपने क्षेत्र की जनता के लिए ऐसे काम करने चाहिए। पर रोमी साहनी की गरीबों की मदद करने के बराबरी में मेरी समझ में तो प्रदेश में भी कोई ऐसा नेता नहीं दिखाई पड़ता ।सैकड़ो लोगों को महिला और पुरुषों को रोमी साहनी ने पहले भी कंबल बांटे थे आज फिर निवास स्थल पर विशाल रूप से कंबल बांटे हैं।