पलियाकलां- खीरी लखीमपुर 27 दिसंबर। खीरी जिले के मोतीपुर ओयल में संचालित 200 शैय्यायुक्त एमसीएच विंग को वर्ष 2024 में भी 24 घण्टे निर्बाध विद्युत आपूर्ति मिलती रहेगी। इसके लिए डीएम महेंद्र बहादुर सिंह द्वारा शासन एवं उच्च स्तर पर किए प्रयास रंग लाए। उप्र पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के निदेशक (वितरण) ज्ञानेंद्रधर द्विवेदी ने 01 जनवरी से अग्रेतर 06 माह अथवा 33 केवी पोषक के निर्माण होने तक 24 घण्टे निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए अनुमति प्रदान की। इससे मरीज और तीमारदारों को जांच और रिपोर्ट के लिए बिजली आने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
गौरतलब हो कि कोविड अस्पताल एवं जिला चिकित्सालय में ओपीडी कार्य के दृष्टिगत 132 केवी विद्युत उपकेन्द्र ओयल से निर्गत 33 केवी ओयल पोषक से पोषित 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र ओयल से निर्गत 11 केवी स्वतंत्र पोषक हास्पिटल को 01 जनवरी से 30 जून तक अथवा 33 केवी स्वतंत्र पोषक के निर्माण होने तक, जो पहले हो, 24 घण्टे विद्युत आपूर्ति उपलब्ध कराये जाने की अनुमति प्रदान गई।132 केवी विद्युत उपकेन्द्र ओयल से निर्गत 33 केवी ओयल पोषक से पोषित 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र ओयल से निर्गत शेष अन्य सभी पोषकों को स्थानीय रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति कराये जाने का उत्तरदायित्व सम्बन्धित अधीक्षण अभियन्ता (वितरण ) का होगा।
डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि मोतीपुर ओयल में संचालित 200 शैय्यायुक्त एमसीएच विंग को वर्ष 2024 के लिए भी 24 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति की स्वीकृति मिल गई है। इससे अस्पताल स्टाफ, मरीज एवं तीमारदारों को काफी राहत मिलेगी।