(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां-खीरी प्रधानमन्त्रीं नरेंन्द्र मोदी के द्वारा चलायी गयी योजना “एक भारत श्रेष्ठ भारत” के अन्तर्गत केन्द्रीय सरकार एंव उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के प्रयास से देश मे हो रहे चौमुखी विकास के साथ-साथ सीमा वर्ती क्षेत्रों को बढ़ावा देने के लिए उनके विकास को देश की विकासमय मुख्य धारा से जोड़ने के लिए तत्पर प्रयास किया जा रहा है। इस सोच को बढावा देने के लिए एन०सी०सी० निदेशालय उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार दिनॉक 03 दिसम्बर 2023 से 15 दिसम्बर 2023 तक गोरखपुर ग्रुप द्वारा उपरोक्त शिविर का आयोजन किया गया। उसी कड़ी को आगे बढाते हुए एन०सी०सी० मुख्यालय लखनऊ की पहल से इतिहास में पहली बार एक भारत श्रेष्ठ भारत कैम्प यू०पी० के ग्रामीण जिला लखीमपुर के सीमावर्ती इलाके पलियां कलां में 26 यू०पी० बटा० एन०सी०सी०, लखीमपुर खीरी द्वारा दिनाँक 23 दिसम्बर 2023 से 03 जनवरी 2024 तक गोल्डन फ्लावर पब्लिक स्कूल, पलियां कलां में आयोजन किया जायेगा। इस 12 दिवसीय शिवर में 09 राज्यों के 250 कैडेटस प्रतिभाग करेंगे। प्रतिभाग करने वाले राज्यों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ, उड़ीसा, राजस्थान, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पश्चिम बंगाल तथा उत्तर प्रदेश निदेशालय के बरेली, गोरखपुर व लखनऊ ग्रुप के एन०सी०सी० कैडेट व अधिकारी भाग लेंगे।

एक भारत श्रेष्ठ भारत कैम्प का उददेश्य एन०सी०सी० कैडेटस में एकता एवं अखण्डता की भावना पैदा करना, उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती ग्रामीण क्षेत्रों के विकास को दर्शाना तथा विभिन्न क्षेत्रीय संस्कृतियों व टूरिजम को बढ़ावा देना है। इस कैम्प के माध्यम से अलग अलग राज्यों से उपस्थित होने वाले कैडेटस को सामुदायिक रहन सहन, एकजुटता से कार्य करने व सहिष्णुता की भावना को बढ़ावा दिया जायेगा।

इस कैम्प के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेल-कूद, वाद-विवाद जैसी प्रतियोगिताओं के साथ साथ इस क्षेत्र के विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों जैसे दुधवा नेशनल पार्क, शारदा वैराज, बजाज शुगर मिल पलिया का भ्रमण कराया जायेगा। साथ ही साथ डी०आई०जी० हेडर्वाटर एस०एस०बी० की मदद से सभी कैडेटस को बार्डर पर एस०एस०बी० के जवानों का रहन सहन व कार्यशैली से अवगत कराया जायेगा।

इस कैम्प को सुचारू रूप संचालित करने में गोल्डन फ्लावर पब्लिक स्कूल, पलियां कलां के प्रबन्ध निदेशक श्री जसमेल सिंह मांगट व श्रीमती हरदीप कौर, गुरूकुल एकेडमी के प्रबन्ध निदेशक श्री मुकेश अग्रवाल, इण्डियन एकेडमी के प्रबन्ध निदेशक श्री उमेश गुप्ता, स्थानीय विधायक श्री रोमी साहनी जी, जिला प्रशासन लखीमपुर खीरी के जिलाधिकारी श्री महेन्द्र बहादुर सिंह एवं पलिया कलां के उप जिलाधिकारी कार्तिकेय सिंह, दुधवा टाईगर रिजर्व के मुख्य वन संरक्षक श्री ललित वर्मा, क्षेत्रीय वन अधिकारी श्री रंगा राजू अधिशासी अभियन्ता सिचाई विभाग श्री जे पी सिंह बजाज शुगर मिल पलियां के उपाध्यक्ष श्री ओ पी चौहान तथा डी०आई०जी० हेडर्वाटर एस०एस०बी० के निद्रेशन में तृतीय बटालियन एस०एस०बी० का मुख्य योगदान रहेगा।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *