(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां-खीरी नेपाल एस एसपी ने भाजपा नेता को दिया भारतीय वाहनों,भारतीय नागरिकों एवं भारतीय व्यापारियों को सहयोग एवं सुरक्षा का भरोसा दिलाया।
पलिया नगर के समाजसेवी/ भाजपा नेता रवि गुप्ता आज नेपाल पहुंचे जहां पर उन्होंने नेपाल सशस्त्र के एसएसपी विनोद राज श्रेष्ठ से मुलाकात कर नेपाल जाने वाले भारतीय नागरिकों, भारतीय वाहनों एवं भारतीय व्यापारियों का किसी भी प्रकार से शोषण न होने देने की बात कही एवं सभी को नेपाल प्रशासन की ओर से सहयोग व सम्मान सदैव करने का आश्वासन भी एस एसपी महोदय से लिया। एस एसपी महोदय ने रवि गुप्ता को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया जिसके लिए भाजपा नेता ने सभी भारतीय लोगों की ओर से एस एसपी विनोद राज श्रेष्ठ का आभार व्यक्त किया।