(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां-खीरी पुलिस अधीक्षक खीरी, के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व अवैध शस्त्रों के निर्माण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत दिनांक 15.12.2023 को थाना मझगई पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त विनीत गुप्ता पुत्र मायाराम गुप्ता निवासी ग्राम मझगई थाना मझगई जनपद खीरी को 01 अदद देशी तमंचा 315 बोर मय 01 कारतूस 315 बोर मय 15410 रुपये मय 01 मोबाइल सैमसंग व एक अदद मारुति कार स्विफ्ट डिजायर वीडीआई रजि0नं0 UP 83 AR 7260 के साथ विष्णुपुर रोड स्थित मैरिज हाल के पास से गिरफ्तार कर मु0अ0स0-149/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रहीहै। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे उ0नि0 मो0 मुस्ताक कां0 रामदयाल कां0 दीपक कुमार का0 कमल कुमार थे।