(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

  पलियाकलां-खीरी उत्तर प्रदेश वनवासी सेवा संस्थान द्वारा संचालित पूज्य ठक्कर बापा आवासीय बालिका विद्यालय गोबरौला में थारू क्षेत्र के गरीब परिवार के 100 बालिकाओं को संस्थान द्वारा जनजाति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग बालिकाओ के शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए भोजन, ड्रेस, कॉपी किताब, आवास, शिक्षा, एवम मेडिकल सुविधा प्रदान किया जाता है। इसी क्रम में बालिकाओं को जाड़े से बचने के लिए ऊनी स्वेटर का वितरण किया गया इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य, अकाउंटेंट, कार्यालय सहायक , वार्डन, सहायिका, एवम सभी शिक्षक तथा शिक्षिकाए, गांव के संभ्रांत व्यक्ति मौजूद रहें। समाज सेवी कन्हैया राना द्वारा वितरण का कार्य की शुरुआत किया गया। स्वेटर पाकर बालिकाएं बहुत खुश नजर आई एवम बालिकाओ ने बताया कि यहा पर सारी सुविधा उपलब्ध होता है एवम अच्छी शिक्षा भी मिलता है।इस उपलक्ष में कन्हैया राना ने बालिकाओं के उज्वल भविष्य की कामना के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया एवम आशीर्वाद प्रदान किया। प्रधानाचार्य बृजेश कुमार द्वारा सभी बालिकाओं को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित किया एवम इस कार्यक्रम में आए सभी लोगो को धन्यवाद दिया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *