(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- कलां (खीरी )नगर में व्यापारी के घर काम करने वाली किशोरी कंचन हत्याकांड व्यापारी के घर पर ही हुआ के संबंध में दो बार हुए पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यही आया है की कंचन की मौत फांसी लगाने से हुई किसी ने मारा नहीं है रेप की भी पुष्टि नहीं हुई। 16 अगस्त की इस घटना के संबंध में तहरीर के आधार पर पलिया पुलिस ने 16 अगस्त को 7 लोगों के नाम मुकदमा दर्ज किया था जिसमें गंभीर धाराएं 376, 302 34 व पोक्सो एक्ट की धारा 3 व4थीं। व्यापारी गण इकट्ठे होकर थाने पर पहुंचे और मांग की पीएम रिपोर्ट के आधार पर हम लोग निर्दोष हैं ।इसलिए तीन लोग जो गिरफ्तार किए गये हैं उनको छोड़ा जाए। इस संबंध में पुलिस क्षेत्र अधिकारी आदित्य कुमार गौतम और व्यापारियों से बात की है।