(न्यूज़ -नसीब सिंह)
पलियाकलां-खीरी भारत नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल की तरफ से निशुल्क मेडिकल चेकअप कर दवाई वितरित की गई है। गांव के तमाम महिला पुरुषों ने पहुंच कर अपना निशुल्क चेकअप कर दवाई ली है। सशस्त्र सीमा बल की तरफ से समय-समय पर निःशुल्क दवाई वितरण के लिए कैंप का आयोजन किया जाता है। बसही 49वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल इस्पेक्टर अभिजीत दास ने जानकारी देते हुए बताया कि कमांडेंट अमनदीप सिंह के निर्देशानुसार कैंप में मंगलवार को चिकित्सा शिवर का आयोजन किया गया। जिसमें चिकित्सक डा. हषित मोहन ने गांव से पहुंचे महिलाओं पुरुषों का चेकअप किया। उनको जरूरत के अनुसार दवाइयां भी लिखी गई। कैंप से निशुल्क दवाई का वितरण भी किया गया है। जिसमें गांव से करीब एक सैकड़ा लोगों ने पहुंचकर दवाई ली है। कमांडेंट ने कहा कि सशस्त्र सीमा बल सीमा क्षेत्र में लोगों को निशुल्क दवाई से लेकर बच्चों को खेल भावना जागृति के लिए निशुल्क खेल सामग्री बांटने का काम समय-समय पर करती है। साथ ही किसानों के उत्थान के लिए उनको कृषि यंत्र निशुल्क वितरण किए जाते हैं। ताकि सीमा क्षेत्र के लोग आत्मनिर्भर बन सके। उनको आवश्यकता अनुसार कभी कृषि यंत्र तो कभी बच्चों को खेल सामग्री तो कभी इलाज के लिए निशुल्क चेकअप कर दवाई का वितरण किया जाता है।