(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां-खीरी पराग सरकार, कमांडेंट, 39वीं सशस्त्र सीमा बल, पलिया कलां के आदेशानुसार दिनांक 07.12.23 को नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत 39वीं वाहिनी की सीमा चौकी सुमेरनगर में मिर्चिया , सुमेरनगर और कीरतपुर के कार्यक्षेत्र में रहने वाले 30 किसानों में बिभिन प्रकार के बीजों (Seeds) का वितरण किया गया जोकि किचन गार्डन और छोटे पैमाने पर खेती उगाने के इच्छुक और जरूरतमंद थे। पराग सरकार, कमांडेंट, द्वारा सीमावर्ती सीमावर्ती क्षेत्र के किसानों को उच्च मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल के दिशा-निर्देशों के बारे में भी अवगत कराया और वितरित बीज से अपनी जीविका अर्जित करने हेतु प्रेरित किया । कार्यक्रम के दौरान प्रमोद कुमार, सहायक कमांडेंट (संचार) एवं सीमा चोकी सुमेरनगर के प्रभारी व अन्य बल कर्मी उपस्थित रहे ।