(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

 ‌पलियाकलां- खीरी एक कंचन नाम की बालिका नगर में शंकरलाल अग्रवाल के यहां घरेलू काम करती थी आज उसने काम करने वाले मालिक के घर में तीसरे मंजिल पर फांसी लगाली।  राकेश पुत्र स्व0 सकटू निवासी मोहल्ला बरबण्डा थाना पलिया खीरी बताया कि वह उसकी साली है उसके सास ससुर का पूर्व में निधन हो चुका है प्रार्थी की साली कंचन पुत्री स्व० घुरई उम्र लगभग 18 वर्ष प्रार्थी के साथ रह थी एवं प्रार्थी कंचन की परवरिश करता था ।आज प्रार्थी की साली कचन  शंकरलाल अग्रवाल पुत्र राम जी लाल गोयल निवासी मोहल्ला किसान-2 कस्बा पलिया खीरी के घर दोपहर 1.30 बजे लगभग काम से गई थी तीसरी  मंजिल पर पंखे से लटक कर कंचन ने आत्महत्या कर ली। जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची उसने सव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *