(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- खीरी 39 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल पलिया कलां द्वारा दिनाक 15.08.23 को स्वंत्रता दिवस बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। प्रथम पराग सरकार (कमाडेंट) द्वारा ध्वजारोहण किया गया और महानिदेशका द्वारा दिए गये सन्देश को पढ़कर सभी जवान एवं उनके परिवार को सुनाया गया। बल कर्मियों एवं उनके परिवारजनों को इस खुशी के अवसर पर मिठाइयाँ वितरित की गई। इस साथ साथ ही चेक पोस्ट गौरीफंटा पर वाहिनी के कमांडेंट द्वारा ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण के दौरान पुलिस, वन अधिकारी व नेपाल ए.पी.एफ और नेपाल पुलिस मौजूद थे। सशस्त्र सीमा बल के कर्मियों द्वारा सभी सहायक एजेंसीज एवं अपने काउंटर पार्ट नेपाल को भी मिठाइयाँ दी गई। इस साथ साथ ही सांस्कृतिक शाम को वाहिनी में एक स्मारंग कार्यक्रम को आयोजन किया गया जिसमे जवानों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। उक्त कार्यक्रम में वाहिनी द्वारा शहीदों के परिवारों को भी सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान पराग सरकार कमांडेंट, कार्तिकेय सिंह ( एस.डी.एम) पलिया, आदित्य कुमार गौतम (सी.ओ पलिया), विजयेंद्र कुमार (उप कमांडेंट), नीरज कुमार सिंह (उप कमांडेंट). श्रीमती प्रीति शर्मा (उप कमांडेंट) एवं अन्य पदाधिकारी/बलकर्मियों उपस्थित रहे।