(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी) स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि डॉक्टर अनिल अग्रवाल पूर्व सर्जन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पलिया, विशिष्ट अतिथि डॉक्टर गौतम पाल, ओम प्रकाश सुमन, रामचंद्र शुक्ल ,वन क्षेत्राधिकारी पलिया विनय कुमार, डिप्टी रेंजर शिव बाबू सरोज तथा कनाडा से आए आनंद कुमार गुप्ता जी रहे।
ध्वजारोहण विद्यालय के प्रबंधक गोविंद गर्ग के द्वारा किया गया तत्पश्चात गर्व जी के द्वारा एनसीसी तथा स्काउट गाइड परेड का निरीक्षण किया गया ।इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया समारोह में पूर्व मेधावी छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया। स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पूर्व विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा 100 मीटर की दौड़ करवाई गई जिसमें प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया। एनसीसी स्काउट गाइड्स के छात्र-छात्राओं द्वारा अच्छा प्रदर्शन करने पर उन्हें भी सम्मानित किया गया इसी विद्यालय से पढ़कर निकले छात्र राजेश सिंह और तबारक अली जिन्होंने अग्नि वीर के रूप में सेना में अपना स्थान बनाया है को भी इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के आदरणीय उप प्रबंधक राजेश भारतीय ने छात्र छात्राओं को अनुशासन में रहकर उन्नति करने का आशीष दिया। कार्यक्रम का समापन विद्यालय के प्रधानाचार्य लेफ्टिनेंट डीएल भार्गव के द्वारा किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का मंच संचालन विद्यालय के अंग्रेजी के अध्यापक नफीस अहमद अंसारी जी के द्वारा किया गया।