(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां-खीरी लखीमपुर 01 दिसंबर। जिले में संचालित महाविद्यालय, शिक्षण संस्थान, कालेज, स्कूल की स्वीप योजना के तहत शुक्रवार को
प्रभारी डीएम/डीआईओ अनिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में जरूरी बैठक की। इसमें प्रभारी, सहायक प्रभारी अधिकारी स्वीप, बीएसए, डिडेकेटेड एईआरओ एवं समस्त प्राचार्य, प्राचार्या, प्रधानाचार्य, प्रधानाचार्या मौजूद रहे।

प्रभारी डीएम ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध करायी समय सारिणी के अनुसार आलेख्य प्रकाशन 27 अक्टूबर को किया जा चुका है। जिसके आधार पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 की गतिविधियो से सम्बन्धित समय-सारिणी निर्धारित है। एकीकृत आलेख्य निर्वाचक नामावलियां का आलेख्य प्रकाशन 27 अक्टूबर (शुक्रवार), दावे एवं आपत्तियॉ प्राप्त करने की अवधि 27 अक्टूबर (शुक्रवार) से 09 दिसंबर (शनिवार तक), अवशेष विशेष अभियान तिथियॉ 02 दिसंबर (शनिवार) और 03 दिसंबर (रविवार) दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण 26 दिसंबर (मंगलवार) तक, निर्वाचक नामावलियों का अन्तिम प्रकाशन 05 जनवरी (शुक्रवार) को किया जायेगा।

विशेष अभियान दिवस : बूथ पर मिलेंगे बीएलओ और पदाभिहित अधिकारी, बनाए वोटर कार्ड
प्रभारी डीएम अनिल कुमार सिंह ने बताया कि विशेष अभियान तिथियां में आपके कंधों पर अहम जिम्मेदारी है। जिसका कुशलतापूर्वक निर्वहन करे। स्वीप योजना के तहत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित अवशेष विशेष अभियान दिवस 02 व 03 दिसंबर को सभी मतदेय स्थलों पर आयोजित किया जाना है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार समस्त बीएलओ और पदाभिहित अधिकारी प्रातः 10 बजे से 04 बजे तक अपने मतदेय स्थलों पर समस्त फार्मो के साथ उपस्थित रहना सुनिश्चित करेंगे और उक्त विशेष अभियान दिवसों में प्रभारी/सहायक प्रभारी अधिकारी स्वीप एनएसएस एवं एनसीसी के माध्यम से सम्बन्धित ईआरओ/एईआरओ से समन्वय स्थापित करते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।

मतदाता बनने की जागरूकता को होंगे प्रतियोगिताएं, विजेता होंगे पुरस्कृत
डीएम ने प्रभारी/सहायक प्रभारी अधिकारी स्वीप को निर्देशित किया कि समस्त शिक्षण संस्थान/महाविद्यालय/कालेज/स्कूलों में कक्षा-9-10 एवं कक्षा-11 एवं 12 के छात्र-छात्राओं एवं इसी प्रकार शिक्षण संस्थान-महाविद्यालय में विभिन्न कक्षाओं के छात्र-छात्राओं के मध्य विभिन्न प्रतियोगितायें आयोजित करना सुनिश्चित करें, उनमें से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को संबंधित शिक्षण संस्थान द्वारा सम्मानित किया जाए। शिक्षण संस्थान में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों के मध्य विधानसभावार प्रतियोगितायें आयोजित होगी एवं उक्त प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को तहसील द्वारा सम्मानित किया जायेगा। विस निर्वाचन क्षेत्रवार विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं के मध्य जनपद स्तर पर आयोजित करते हुये विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के दिन सम्मानित किया जायेगा।

वोटर लिस्ट में नाम शामिल कराने को कोई पात्र विद्यार्थी अवशेष नहीं है, इस आशय का शिक्षण संस्थानों को देना होगा सर्टिफिकेट
प्रभारी डीएम अनिल कुमार सिंह ने सभी उपस्थित प्राचार्य-प्राचार्या/प्रधानाचार्य-प्रधानाचार्या को बताया कि पुनरीक्षण के दौरान अपने शिक्षण संस्थान के सभी छात्र-छात्राओं से निर्धारित प्रारूप पर प्रमाण-पत्र 09 दिसंबर तक प्राप्त किया जायेगा। सभी शिक्षण संस्थान/महाविद्यालय/कालेज द्वारा प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराया जायेगा कि उनके यहॉ कोई भी छात्र-छात्राये एवं उनके परिवार के सदस्य निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित कराने हेतु अवशेष नहीं है।

इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब को बने सक्रिय, कराए प्रतियोगितायें : एडीएम
डिप्टी डीईओ /एडीएम संजय कुमार सिंह ने सभी से अनुरोध किया कि वे भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार स्वीप योजना के अन्तर्गत शिक्षण संस्थान, महाविद्यालय, कालेज में बनाये गये इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब के माध्यम विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करते हुये छात्र-छात्राओं के मध्य प्रतियोगितायें आयोजित करें और प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया जाये।

इनकी रही मौजूदगी: उक्त बैठक में स्वीप प्रभारी बृजबूषण चौधरी, बीएसए प्रवीण तिवारी, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रवार नियुक्त सभी डिडेकेटेड एईआरओ, एडीईओ तौसीफ अहमद एवं समस्त प्राचार्य/प्राचार्या/प्रधानाचार्य/प्रधानाचार्या समस्त महाविद्यालय/शिक्षण संस्थान/कालेज/स्कूल उपस्थित रहें।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *