.

(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां-खीरी लखीमपुर 29 नवंबर। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उप्र द्वारा विद्यार्थियों में विज्ञान के अति अभिरूचि उत्पन्न करने के प्रयास के तहत जिला विज्ञान क्लब के तत्वावधान में सनातन धर्म सरस्वती विद्या मंदिर बालिका इण्टर कॉलेज में जनपदीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता में नवीन नवाचारी विषयों जैसे ड्रोन तकनीकी, रोबोटिक्स, नैनो तकनीक हाइड्रोजन फ्यूल, आर्टीफिशियल इन्टेलीजेन्स (AI) स्पेस टेक्नोलोजी जैसे विषय परिषद द्वारा निर्धारित किये गये। तत्क्रम में जनपद के विभिन्न अँचलों से आये बाल वैज्ञानिकों ने अपनी वैज्ञानिक अभिरूचि व नवाचारी मॉडल का प्रदर्शन किया।

प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि प्र. डीएम अनिल कुमार सिंह ने बाल वैज्ञानिकों को शुभाशीष देते हुये कहा कि आप भविष्य के आधार हो। उन्होंने सभी मॉडलों का अवलोकन किया और सभी बाल विज्ञानियों को विज्ञान के क्षेत्र में नित नवीन प्रयोग करते रहनेके लिए प्रेरित किया उन्होंने विज्ञान के मूल भूत सिधान्तो को अमल में लाने पर जोर दिया । कहा कि विज्ञान को रूचि के साथ पढ़े। वैज्ञानिक सोच को विकसित करने का प्रयास करें। आसपास व दुनिया में हो रहे बदलाव विज्ञान की ही देन है। उन्होंने छात्र छात्राओं से कहा कि सभी छात्र विज्ञान के क्षेत्र में बढ़ने के लिए तीन सवालों की खोज में लगे रहे, कैसे, क्या और क्यों।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डा प्रदीप कुमार विसेन वैज्ञानिक अधिकारी कृषि विज्ञान केंद्र थे। उन्होंने सभी छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुये कहा कि आप नवीन नवाचारों प्रयोग करते रहें। निर्णायक मंडल के सदस्य डा. जेएन सेठ,अवकाश प्राप्त प्रोफेसर सत्येन्द्र पाल सिंह,सहायक प्रोफेसर युवराज दत्त महाविद्यालय ,सुमित शुक्ला प्रवक्त डाइट खीरी व सुरेश कुमार पटेल प्रवक्ता राजकीय पॉलीटेक्निक रहे। जिन्होंने अपने नीर-क्षीर विवेक का परिचय देते हुये परिणाम घोषित किये। प्रतियोगिता में प्रथम : विशेष वर्मा : वायरलेस डाटा ट्रांसमिशन , एलपीएस लखीमपुर। द्वितीय – शशांक शुक्ला, स्मार्ट लॉक, कृषक समाज इंटर कॉलेज गोला। तृतीय- रूपक वर्मा, सोलर ट्रेकिंग सिस्टम, पं दीन दयाल उपाध्याय यूपी बोर्ड सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज। सांत्वना : लक्ष्य गुप्ता A-I. Based Model”, पं दीन दयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज (सीबीएसई) और शुभि दीक्षित हाइड्रोजन फ्यूल सरस्वती बालिका इण्टर कालेज रहे। प्रथम पुरस्कार प्राप्त प्रतिभागी को नकद 5000, द्वितीय व तृतीय को क्रमश: 3000 व 2000 रु सांत्वना पुरस्कार क्रमश 1000, 1000 रुपये मुख्य / विशिष्ट अतिथि ने पुरस्कृत किया। प्रबंध समिति की सदस्या श्रीमती नूतन गुप्ता जी ने भी अपने पास से सभी विजयी प्रतिभागियों को नकद धनराशि देकर पुरस्कार किया

पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ महेंद्र प्रताप सिंह व विशिष्ट अतिथि वैज्ञानिक प्रदीप कुमार बिसेन रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या शिप्रा बाजपेई ने की। जिला विद्यालय निरीक्षक लखीमपुर खीरी डॉ महेंद्र प्रताप सिंह ने जनपद के विभिन्न अंचलों से आए सभी प्रतिभागियों को शुभाशीष दिया वह विज्ञान के क्षेत्र में सतत रूप से प्रयास करके देश को आगे से आगे बढ़ाने के लिए आशीर्वाद दिया जनपदीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में जनपद से चयनित 15 सर्वश्रेष्ठ विज्ञान मॉडल मण्डल स्तर पर माह दिसंबर में लखनऊ में प्रतिभाग करेंगे। मण्डल से चयनित मॉडल राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे। राज्य स्तर पर सर्वश्रेष्ठ चयनित मॉडल को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद् उप्र द्वारा रु० 50,000 का नकद पुरस्कार दिया जायेगा।

जिला समन्वयक (विज्ञान क्लब) सुनील कुमार मिश्र ने बताया कि के जनपदीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में वायरलेस द्वारा होस्मिशन, स्मार्ट लोक, सोलर ट्रेकिंग सिस्टम आर्टिफिशयल इन्टेलिजेन्स, हाइड्रोजन फ्यूल इलेकट्रिक वेहिकल, इलेक्डोप्लेटिंग चार्जिंग स्टेशन, ड्रोन तकनीकी आदि विषयों पर जनपद के विभिन्न अंचल से नवाचाएँ मॉडल ने प्रतिभाग किया। सुनील कुमार मिश्र, समन्वयक जिला विज्ञान क्लब, खीरी।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *