(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलिया कलां -खीरी कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर पलिया- भीरा रोड पर शारदा नदी के पुल पर विशाल कार्तिक मेला लगता है जिसमें भक्ति भावना से श्रद्धा की डुबकी लगाई जाती है। इस अवसर पर काफी भीड़ बढ़ रही थी जगह कम होने के कारण आवागमन में भी काफी व्यवधान रहा। कहीं पर कोई अनहोनी घटना न होने पाए इसके लिए एसडीएम कार्तिकेय सिंह, तहसीलदार आरती यादव, कोतवाल विवेक कुमार उपाध्याय एवं पुलिस बल तथा जन सेवक लोग भी लगे रहे ।हर प्रकार से सुरक्षा व्यवस्था भी की गई थी। गहरे पानी में कोई न जा पाए इसलिए पहले से ही रस्सी लगाकर प्रतिबंधित किया गया था। ताकि सभी अवसर पर सुरक्षा बनी रहे। श्री कुल सेवा आश्रम पलिया के द्वारा भी विशाल भंडारे का आयोजन किया गया ।इसमें भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया । कार्तिक
पूर्णिमा स्नान का हमारे समाज में बहुत ही महत्व है और श्रद्धा से युक्त महिला बच्चे पुरूष सभी पर वहां पर पहुंचते हैं और श्रद्धा की डुबकी लगाते हुए दान-पुण्य भी करते हैं।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *