(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां -खीरी नगर की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी- लेनिनवादी के पदाधिकारीगणों ने तहसील में उपजिलाधिकारी पलिया कार्तिकेय सिंह को दो ज्ञापन दिये ज्ञापनों में बिगत दिनों में हुई संपूर्ण नगर की घटना पर अभी पूर्ण कार्यवाही होना बाकी है उसे किया जाए । दूसरा ग्राम कांप जो जंगलों के बीच में बसा है कई पुस्तों से रह रहे किसानों को भूमि पर पट्टा बनाने के लिए कार्य किया जाए। ज्ञापन देने वालों में शामिल लोगों का नाम- कामरेड कृष्णा अधिकारी, आरती राय, कमलेश राय, रंगीलाल बलवंत सिंह, विजय पाल , राजाराम , कुलवंत सिंह, रवि प्रताप , शादाब , अफजल हुसैन कबीर अहमद, महेंद्र सिंह आदि थे।