(न्यूज़ – राजीव गोयल)
पलियाकलां- (खीरी) गोला वन रेंज की पश्चिमी बीट के अंतर्गत गांव एबीपुर के पास एक खेत में बाघ ने एक आवारा सांड को अपना निवाला बना दिया। वन विभाग ने इस बात की पुष्टि की है ।
बुधवार की सुबह पांच बजे ग्राम एबीपुर के पास खेतों में बाघ ने एक सांड को अपना शिकार बनाया। सुबह जब ग्रामीण खेतों पर पहुंचे तो उन्हें बाघ के पगचिन्ह दिखाई दिए। कुछ और आगे जाने पर एक मरा हुआ सांड़ देखा। ग्रामीणों ने पास जाकर देखा तो साड़ का गला कटा हुआ था। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना वन अधिकारियों को दी। रेंजर संजीव तिवारी ने बताया कि उक्त प्रकरण संज्ञान में है ।सांड़ को बाघ ने ही अपना शिकार बनाया है। सुरक्षा की दृष्टि से वन कर्मचारियों की एक टीम घटनास्थल पर लगा दी गई है। ग्रामीणों को भी सतर्कता बरतने को कहा गया है।