(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां (खीरी) पलिया के ब्लॉक एवं अन्य संस्थानों में मनाया गया आजादी काअमृत महोत्सव ,मेरी माटी मेरा देश का संदेश दिया गया। इस अवसर पर पांच प्रण की शपथ दिलाई गई ।उप जिलाधिकारी पलिया कार्तिकेय सिंह ,खंड विकास अधिकारी संगीता यादव ,सहित ब्लॉक एवं संस्थानो के पूरे स्टाफ ने शपथ ली। तथा शहीद स्थल पर शहीदों को नमन किया। भारत छोड़ो आंदोलन की आज 80 वीं वर्षगांठ भी मनाई गई इस पर सभी ने देश प्रेम की भावना प्रकट की और देश के प्रति अपने दायित्व कर्तव्य का संकल्प लिया।