(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी)लखीमपुर 09 अगस्त। गन्ना और मंडी की बन रही सड़कों की गुणवत्ता सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने पीडब्ल्यूडी महकमे के वरिष्ठ अफसरों के नेतृत्व में कुल 55 सड़कों का भौतिक सत्यापन कराया और गुणवत्ता की रिपोर्ट तलब की। प्राप्त रिपोर्ट में सभी सड़कों की गुणवत्ता ऑल इज वेल मिली। वहीं कई सड़कों में छुटपुट कमियों को मौके पर दुरुस्त कराया गया।
वर्तमान में खीरी जिले में गन्ना विभाग की 47, मंडी की आठ सड़कों का निर्माण चल रहा, जिन सड़कों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से डीएम ने लोक निर्माण विभाग के अभियंताओं की अध्यक्षता में सत्यापन के लिए कई टीमें बनाई। गठित टीमों ने गन्ना विभाग की 47 एवं मंडी के आठ सड़कों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए भौतिक सत्यापन करते हुए गुणवत्ता की पड़ताल की। गठित टीमों ने सड़कों की गुणवत्ता के संबंध में भेजी अपनी रिपोर्ट में किसी भी सड़क में कोई कमी नहीं मिली। वही मौके पर छुटपुट कमियों को समिति ने अपने सम्मुख दुरुस्त कराया।