(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां-खीरी लखीमपुर 07 नवंबर। युवा कल्याण विभाग एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग की ओर से सदर ब्लॉक सभागार में 09 नवंबर को जनपदीय युुवा उत्सव का आयोजन होगा। इसमें संस्कृति में समूह लोक नृत्य, समूह लोकगीत, एकल लोक नृत्य, एकल लोक गीत,
जीवन जीने का कौशल : कहानी लेखन, पोस्टर बनाना, शब्दपांडित्य, फोटोग्राफी, विषयगत प्रतियोगिताएं : विशिष्ट थीम, किसी भी सरकारी प्रविष्टि पर दी गई थीम सहित कई लोक विधाओं के प्रतिभागी शामिल होंगे। उक्त जानकारी जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय विकास दल अधिकारी बलवीर सिंह ने दी।

उन्होंने बताया कि “एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की थीम पर जनपदीय युवा उत्सव आयोजित होंगे। जनपदीय युवा उत्सव में प्रतिभाग करने के लिए जनपद के कलाकारों को आमंत्रित कर एक दिवसीय जनपद स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित होगी। जिसमें राष्ट्रीय युवा उत्सव हेतु नवीनीकृत लोकगीत, लोकनृत्य की विधाओं में ग्रुप व एकल रूप में से मंचन, कहानी लेखन, पोस्टर बनाना, भाषण प्रतियोगिता, फोटोग्राफी, तथा प्रदेश को आवंटित थीम की प्रतियोगिताओं को सम्मिलित किया जाएगा।

इस प्रतियोगिता में आने वाले कलाकारों के भोजन, विकास खण्ड से जनपद तक आने व जाने का मार्ग-व्यय, निर्णायकों का मानदेय, कलाकारों हेतु पुरस्कार एवं अन्य अपरिहार्य विविध व्यय किए जायेंगे। मार्ग व्यय हेतु रेल की द्वितीय श्रेणी/बस का किराया देय होगा। इस प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजयी कलाकारों को पुरस्कार भी दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि जनपद स्तर पर सभी विकास खण्डों के अतिरिक्त समस्त विद्यालयों, महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों, शासकीय एवं अर्द्धशासकीय शिक्षण संस्थानों, डीआईओएस तथा उपर्युक्त कार्य से जुड़ी निजी संस्थाओं को भी पत्र भेजकर उनके यहाँ छिपी हुयी प्रतिभाओं को सामने लाने हेतु सम्बन्धित विधाओं में निपुण कलाकारों, जिनकी आयु 15 से 29 वर्ष के मध्य हो, के विवरण (बायोडाटा) प्राथमिकता के आधार पर प्राप्त कर कार्यक्रमों का आयोजन कराया जायेगा।

उन्होंने बताया कि प्रतिभागियों का नाम जनपद स्तर पर वही लिखा जायेगा। जो उनके हाईस्कूल के प्रमाण पत्र में लिखा होगा। हाईस्कूल का प्रमाण पत्र न होने की स्थिति में उनके बैंक डिटेल से नाम लिखा जाएगा। साथ ही साथ प्रतिभागी के आधार कार्ड की छाया प्रति भी प्राप्त की जाय।उक्त कार्यक्रम 09 नवंबर को ब्लॉक लखीमपुर सभागार में कराया जा रहा है, जिसमें पूर्वान्ह 10 बजे तक उपस्थित होना होगा। कार्यालय जिला युवा कल्याण एवं प्रा०वि०द० अधिकारी शाहपुरा कोठी, लखीमपुर प्रतिभागी अपने समस्त अभिलेखों के साथ सूचना प्रस्तुत कर सकते हैं।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *