(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलिया कलां (खीरी) लखीमपुर खीरी 31 जनवरी। शासन के निर्देश पर जिले में जनवरी माह के दौरान संचालित सड़क सुरक्षा माह का समापन शुक्रवार को अटल सभागार में भव्य सम्मान समारोह के साथ हुआ। कार्यक्रम में डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने राहवीर योजना के लाभार्थियों तथा विभिन्न सड़क जागरूकता प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया।
समारोह में डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता, एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह, एएसपी पवन गौतम की मौजूदगी में राहवीर योजना के अंतर्गत सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद करने वाले सुनील कुमार व अभिषेक को प्रमाण पत्र एवं धनराशि स्वीकृति पत्र प्रदान किए। इसके साथ ही माध्यमिक व उच्च शिक्षा स्तर पर आयोजित भाषण, नुक्कड़ नाटक, चित्रकला तथा सड़क सुरक्षा जागरूकता रील प्रतियोगिता के विजेता छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र, मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। वही 12 सड़क सुरक्षा मित्र को हेलमेट और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
इस अवसर पर डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने कहा कि सड़क सुरक्षा किसी एक विभाग की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हर नागरिक का नैतिक दायित्व है। राहवीर योजना उन लोगों को सम्मान देने की पहल है, जो संकट की घड़ी में बिना किसी स्वार्थ के आगे बढ़कर घायल की जान बचाते हैं और मानवता की मिसाल पेश करते हैं।
डीएम ने कहा कि यातायात नियमों की अनदेखी एक छोटी गलती नहीं, बल्कि किसी की जिंदगी पर भारी पड़ सकती है। उन्होंने आमजन से हेलमेट, सीट बेल्ट और निर्धारित गति सीमा का अनिवार्य रूप से पालन करने के साथ-साथ दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने का आह्वान किया। कार्यक्रम के समापन पर डीएम ने सभागार में मौजूद सभी लोगों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई और इसे जनआंदोलन का रूप देने पर जोर दिया।
एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि यदि हर नागरिक यातायात नियमों को अपनी आदत बना ले, तो सड़क हादसों में स्वतः कमी आएगी। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे स्वयं जागरूक बनकर समाज को भी सुरक्षित बनाने में भागीदार बनें। कार्यक्रम का सफल संयोजन एआरटीओ शांति भूषण पांडे और अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी निर्माण खंड 3 अनिल कुमार यादव ने किया।
कार्यक्रम में डीआईओएस विनोद कुमार मिश्र, एआरटीओ शांति भूषण पांडे, पीटीओ डॉ कौशलेंद्र, अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी तरुणेन्द्र त्रिपाठी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, शिक्षक, विद्यार्थी और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *