(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलिया कलां ( खीरी) लखीमपुर खीरी, 27 जनवरी। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने मंगलवार को संविलियन विद्यालय सदर का औचक निरीक्षण कर फर्जी हाजिरी की पोल खोल दी। रजिस्टर में बच्चों की उपस्थिति अच्छी दिख रही थी, लेकिन कक्षाओं में बच्चों की संख्या उससे आधी भी नहीं थी। विद्यालय में पंजीकृत 166 छात्र-छात्राओं में से शिक्षामित्र अर्चना ने 109 बच्चों की उपस्थिति अंकित कराई थी, जबकि डीएम के निर्देश पर भौतिक गिनती में केवल 43 छात्र-छात्राएं ही उपस्थित पाए गए।

डीएम ने मौके पर बीईओ को संबंधित शिक्षामित्र से तुरंत स्पष्टीकरण लेने और उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उपस्थिति के अंतर को लेकर मध्यान्ह भोजन योजना पर भी सवाल उठे। डीएम ने बच्चों की अंकित संख्या के अनुसार कन्वर्जन कास्ट का परीक्षण कराने और नामित एनजीओ के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।

*घर-घर सत्यापन का आदेश*
डीएम ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद, लखीमपुर को आदेश दिया कि पिछले एक माह में उपस्थित दिखाए गए हर बच्चे का उसके आवास से फिजिकल सत्यापन कराया जाए, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि बच्चे विद्यालय में नियमित रूप से आ रहे हैं या अन्यत्र पंजीकरण करा रखा है। डीएम ने कक्षाओं में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, परिसर व शौचालयों में साफ-सफाई सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।

*राजापुर स्कूल में व्यवस्थाएं संतोषजनक*
वहीं, प्राथमिक विद्यालय राजापुर के निरीक्षण में डीएम ने संतोषजनक व्यवस्था पाई। यहां विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति और रजिस्टर की संख्या मेल खा रही थी। शिक्षकों द्वारा कक्षा संचालन नियमित और अनुशासित तरीके से किया जा रहा था। डीएम ने देखा कि कक्षाओं में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था थी, बच्चों के बैठने और शिक्षण के लिए समुचित व्यवस्था थी। विद्यालय में मध्यान्ह भोजन योजना भी सुचारू रूप से चल रही थी और बच्चों को भोजन समय पर और पर्याप्त मात्रा में मिल रहा था।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *