




(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां (खीरी)श्री तेज महेन्द्रा सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर इंटर कॉलेज पलिया कलां खीरी में आज दिनांक 26 जनवरी 2026 दिन सोमवार को 77वाँ गणतंत्र दिवस अत्यंत हर्षोल्लास, गरिमा मय एवं देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष चाँद कुमार जैन के द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुआ। ध्वजारोहण के पश्चात् राष्ट्रगान गाया गया एवं जयघोष किया गया जिससे सम्पूर्ण परिसर देशभक्ति की भावना से गूंज उठा। 🇮🇳
विद्यालय के प्रधानाचार्य रामप्रताप सिंह ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का परिचय कराते हुए उनका आत्मीय स्वागत किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उदयवीर सिंह (भाजपा मण्डल अध्यक्ष),विशिष्ट अतिथि के रूप में श्याम आनंद (विधायक प्रतिनिधि पलिया) की गरिमामयी उपस्थिति रही। इसके अतिरिक्त क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम, परेड एवं घोष प्रदर्शन ने सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीत, नृत्य ने कार्यक्रम की शोभा को और भी बढ़ा दिया।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की बहिन सौम्या शुक्ला ने एवं भैया निखिल ने संयुक्त रूप से किया। विद्यालय के प्रबंधक रामबचन तिवारी जी ने विद्यालय में आए हुए सभी सम्मानित अतिथि महानुभावो
सांस्कृतिक कार्यक्रम का सफल संयोजन विद्यालय की आचार्या बहिन रोशनी , माला आकांक्षा के निर्देशन में सम्पन्न हुआ।
वहीं परेड एवं घोष का नेतृत्व आचार्य मनोज जी एवं आचार्य प्राणव द्वारा किया गया इसके पश्चात NCC के भैया/ बहनों के द्वारा पलिया नगर में गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक भव्य रैली निकाली गई।
विद्यालय के अध्यक्ष म
इस अवसर पर विद्यालय के समस्त आचार्य-आचार्या बहनें, भैया-बहनें तथा कर्मचारीगण उपस्थित रहे। संपूर्ण कार्यक्रम अनुशासन, उत्साह और राष्ट्रभक्ति के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
