पलिया कला-(खीरी)राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के अंर्तगत शासन के निर्देशानुसार दिनांक 20/01/2026 को राजकीय महाविद्यालय पलिया कलां खीरी में प्राचार्य डा० सूर्यप्रकाश शुक्ल की अध्यक्षता एवं नोडल अधिकारी डा० वसीम खान के निर्देशन में यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा सम्बन्धी क्विज प्रतियोगिता एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ सहायक विश्राम, कनिष्ठ सहायक आकर्ष विश्वकर्मा, अजय कुमार यादव अशोक, धोखे राम, परविन्दर राना के साथ-साथ भारी संख्या में छात्र/छात्राएँ उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले छात्र/छात्राओ का विवरण निम्नवत् है।
क्विज प्रतियोगिता में धानी कर्नवाल बीकॉम तृतीय सेमेस्टर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया,जान्हवी बीकॉम तृतीय सेमेस्टर ने द्वितीय स्थान तथा आयशा बीकॉम तृतीय सेमेस्टर आयशा व तन्वी गुप्ता बीकॉम तृतीय सेमेस्टर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान – आयशा बीकॉम सेमेस्टर तृतीय ने प्राप्त किया,द्वितीय स्थान- धानी कर्नवाल बीकॉम तृतीय सेमेस्टर ने प्राप्त किया । तृतीय स्थान -ईरम नूरी बीकॉम तृतीय सेमेस्टर ने प्राप्त किया ।