(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलिया कलां (खीरी/ दिनांक 18/01/26 को समय 1900 बजे SSB की AHTU टीम द्वारा एक नाबालिक लड़की आरती पाण्डेय पुत्री दिवाकर पाण्डे, उम्र-16 वर्ष लगभग, पता- पाटन न. पा. -02 जिला बैतड़ी, प्रदेश सुदूर पश्चिम प्रदेश (नेपाल) व लड़का गोपाल दत्त भट्ट पुत्र पदम राज भट्ट, उम्र-22 वर्ष लगभग, पता- दशरथचन्द न. पा. -03 जिला बैतड़ी, प्रदेश सुदूर पश्चिम प्रदेश (नेपाल) को नेपाल से भारत आते समय चेकपोस्ट गौरीफंटा पर संदेह के आधार पर पूछताछ की तो पता चला कि दोनों प्रेम प्रसंग में अपने घर पर बिना बताए भागकर दिल्ली जा रहे थे । यह लड़का दिल्ली में रेस्टोरेंट पर काम करता है और दोनों के पास नेपाली नागरिकता है । दोनों के घर वालो को फोन के माध्यम से सूचित किया गया और SSB (AHTU) टीम व भारतीय NGO (MSS) द्वारा लड़की को रेस्क्यू किया गया । यह घटना मानव तस्करी जैसे प्रतित हों रही थी इसलिए उक्त घटना के बारे में समवाय प्रभारी को बताया गया । समवाय प्रभारी ओर उक्त टीम के द्वारा विस्तृत जानकारी लिया गया एवं दोनों से पूछताछ करने के बाद लड़के को भारतीय NGO (MSS), नेपाल APF एवं नेपाल NGO(माइती) की उपस्थिति में नेपाल पुलिस त्रिनगर को समय 1940 बजे सुपुर्द किया गया व लड़की को भारतीय NGO (MSS), नेपाल APF एवं नेपाल पुलिस त्रिनगर की उपस्थिति में नेपाल NGO(माइती) को समय 1940 बजे सुपुर्द किया गया ।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed