( नवीन भसीन/ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- खीरी सम्पूर्णानगर कस्बे के एक नाबालिग का जोहिद अख्तर पुत्र जाहिद नूर   द्वारा अश्लील वीडियो वायरल करने  के बाद जिससे आहत होकर उसने  2 नवंबर के शाम को अपने घर में ही पंखे से फांसी के फंदे में लटक कर आत्महत्या कर ली थी। उस समय वह घर में अकेली थी उसके पिता चिरंजी लाल पहले ही स्वर्गीय हो गए उसकी मां अनीता देवी और वहिन सिम्मी किसी कारण से तहसील पलिया आए थे ।घटना सूचना पर थाना प्रभारी संपूर्णानगर ने कोई विशेष कार्यवाही नहीं की फिर 4 तारीख को मृतका का शव रखकर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया गया  हिंदू समाज के कई संगठन भी लग गए।और आरोपी के दुकान पर आग लगाने का भी प्रयास किया गया इस बीच में पुलिस को लाठी चार्ज भी करना पड़ा। मामले को बढ़ता देखकर पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा जिलाधिकारी खीरी भी घटनास्थल पर पहुंचे तोड़फोड़ अगजनी  और लाठी चार्ज की जानकारी ली 4 नवंबर को घटनास्थल पर आईजी भी पहुंचे थे। थाना अध्यक्ष संपूर्णानगर को कार्य की लापरवाही के प्रति शनिवार शाम को निलंबित कर दिया गया था ।

आज अभियुक्त जोहिद अख्तर की फर्नीचर  दुकान  जो पीडब्ल्यूडी की जगह पर अवैध रूप से बनी थी उसको बाबा  के बुलडोजर ने ढहा दिया दुकान पर टीन सेड पड़ा था नीचे फर्श बनी थी और सटर लगे थे पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा उप जिलाधिकारी कार्तिकेय सिंह  पुलिस क्षेत्राधिकारी आदित्य कुमार और तमाम पुलिस बल के साथ सभी लोग घटना पर मौजूद रहे और बुलडोजर से उसकी दुकानों को ढहा दिया गया ।

सूचना पर क्षेत्र से बाहर होने के कारण 3 दिन बाद क्षेत्रीय विधायक रोमी साहनी पीड़ित परिवार से मिले और ढांढस बंधाया और कहां की व और योगी जी की पूरी सरकार आपके साथ खड़ी है दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।मामले में लापरवाही बरतने वाले थाना प्रभारी सियाराम वर्मा को सस्पेंड कर दिया गया है ।इस दौरान विधायक जी ने मृतका  की माता अनीता देवी को₹50000 सहायतार्थ दिए पहले तो उन्होंने लेने  से मना कर दिया उन्होंने कहा मुझे न्याय चाहिए ।तथा उन्होंने अपनी मांगे  भी लिख कर दी है ।विधायक जी ने उनको समझाया उन्होंने सहायता राशि ले ली और कहा कि आपकी मांगे मुख्यमंत्री जी तक पहुंची हैं वहां से निर्णय लिया जाएगा और आपकी सहायता की जाएगी। विधायक जी ने वहां के लोगों से अपील की कि शांति व्यवस्था बनाए रखें और कानून की मदद करें। मामला 2 नवंबर का है जब जोहिद अख्तर  ने मृतका 17 वर्षीय अनामिका को प्रेम जाल में फंसाया और उसका वीडियो बना लिया उस धर्म परिवर्तन का दवाब बना रहा था धर्म परिवर्तन न करने पर उसने उसका वीडियो वायरल कर दिया इससे दुखी होकर उसने अपनी आत्महत्या कर ली । इस मामले के चार आरोपी हैं जोहिद अख्तर उसका पिता जाहिद नूर  व उसके भाई जावेद अख्तर और सोहिल नूर  चारों पर थाना संपूर्ण नगर में मुकदमा दर्ज है मुख्य अभियुक्त जोहिद अख्तर गिरफ्तार कर लिया गया है शेष के लिए टीमें बना दी गई है उनकी भी तलाश जारी है। जोहिद अख्तर के पिता जाहिद नूर व भाई सभी क्रिमिनल व्यक्ति हैं आरोपी जोहिद अख्तर के पिता जाहिद नूर भी नेपाल की जेल में एक रेप के मामले में 6 साल जेल काट चुका है बाद में इंडो नेपाल बॉर्डर होने के कारण  इधर शिफ्ट हो गए। संपूर्णानगर में पब्लिक इंटर कॉलेज की फील्ड पर अवैध कब्जा कर रखा है पर कॉलेज ने तमाम शिकायतें की फिर भी फील्ड की भूमि मुक्त नहीं हो सकी।

और हो सकता है कि धर्म परिवर्तन में इनका कोई गिरोह भी सक्रिय हो। उसकी पूरी जांच की जा रही है और इनको कठोर से कठोर सजा दी जाएगी।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *