
।प्रियांशू गुप्ता का फाइल फोटो ।
(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां (खीरी )बलदेव वैदिक इंटरमीडिएट कॉलेज पलिया के छात्र प्रियांशू गुप्ता पुत्र श्री राजू गुप्ता निवासी मोहल्ला- किसान फर्स्ट पलिया कला खीरी का CISF में 8042 वें नंबर पर चयन हुआ है बलदेव वैदिक इंटर कॉलेज के प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य ने उसके चयन पर खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी है।

