पलिया कलां(खीरी) मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त गैंगेस्टर एक्ट में वांछित 25000/- की ईनामियां अभियुक्ता संदीप कौर को पलिया पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया-पुलिस अधीक्षक खीरी, संकल्प शर्मा द्वारा अवैध मादक पदार्थों के सेवन/परिवहन की रोकथाम हेतु अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी पलिया के कुशल मार्गदर्शन व थानाध्यक्ष पलिया पंकज त्रिपाठी के नेतृत्व में दिनांक 15.01.2026 को पलिया पुलिस द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त गैंगेस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त संदीप कौर को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की गई। अभियुक्ता संदीप कौर के विरुद्ध थाना गौरीफण्टा में पंजीकृतमु0अ0सं0 15/2025 धारा 8/21/23 एनडीपीएस एक्ट में अभियुक्ता के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही के तहत थाना गौरीफण्टा पर मु0अ0स0 26/2025 धारा 2 (ख) (ii)/3 उ0प्र0 गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम, 1986 पंजीकृत किया गया था जिसमें अभियुक्ता संदीप कौर उपरोक्त लगभग 06 माह से लगातार फरार चल रही थी जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक जनपद खीरी के द्वारा पूर्व में 25000/रुपये के ईनाम की घोषणा की गई थी जिसमें थाना पलिया पुलिस द्वारा अभियुक्ता संदीप कौर को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की गई। अभियुक्ता संदीप कौर को अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।नाम पता अभियुक्ताः-संदीप कौर पत्नी स्व० निर्मल सिंह उम्र करीब 33 वर्ष निवासी हरिनगर त्रिकोलिया थाना सम्पूर्णानगर जनपद खीरी हाल पता मोहल्ला थारुपुरवा कस्बा व थाना पलिया जनपद खीरी ।आपराधिक इतिहासः-> मु0अ0सं0 15/2025 धारा 8/21/23 एनडीपीएस एक्ट थाना गौरीफण्टा जनपद खीरी।▶ मु0अ0सं0 26/2025 धारा 2 (ख) (ii)/3 उ0प्र0 गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम, 1986 थाना गौरीफण्टा जनपद खीरी। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः-1. थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी कोतवाली पलिया जनपद खीरी2. व0उ0नि0 रामजीत यादव थाना पलिया जनपद खीरी ।3. म0उ0नि0 सुश्री निशा शुक्ला थाना पलिया जनपद खीरी।4. हे0का0 जितेन्द्र कुसार थाना पलिया जनपद खीरी।5. का0 परीक्षित सैनी थाना पलिया जनपद खीरी।6. का0 अनज कमार थाना पलिया जनपद खीरी ।