

(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां(खीरी) दिनांक 13.01.2026 को 39वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, पलिया के कमांडेंट रबीन्द्र कुमार राजेश्वरी की अध्यक्षता में सीमा चौकी गौरीफंटा स्थित चेक पोस्ट गौरीफंटा पर पुलिस स्टेशन गौरीफंटा, उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ एक समन्वय बैठक आयोजित की गई । इस बैठक में माधब चन्द्र घोष, द्वितीय कमान अधिकारी, 39वीं वाहिनी, रवी कुमार समोता, सहायक कमांडेंट, समवाय मुख्यालय गौरीफंटा तथा निरीक्षक जितेन्द्र बहादुर सिंह, थानाध्यक्ष (SHO) पुलिस स्टेशन गौरीफंटा एवं अन्य कार्मिक उपस्थित रहे ।बैठक के दौरान सीमा क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने, आपसी समन्वय एवं सूचना आदान-प्रदान को मजबूत बनाए रखने, सीमा क्षेत्र में होने वाली तस्करी पर प्रभावी नियंत्रण, तथा चेक पोस्ट गौरीफंटा से होने वाली आवाजाही की निगरानी जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई । बैठक में यह भी सहमति व्यक्त की गई कि सीमा सुरक्षा से जुड़े सभी मामलों में सशस्त्र सीमा बल एवं उत्तर प्रदेश पुलिस के बीच निरंतर सहयोग और समन्वय बनाए रखा जाएगा, ताकि सीमा क्षेत्र में शांति, सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके ।
