

(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां (खीरी) लखीमपुर खीरी, 11 जनवरी। भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देशों के क्रम में जिले की सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों के सभी बूथों पर आलेख्य निर्वाचक नामावली को बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) के द्वारा पढ़कर सुनाया गया। इस दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि और आम मतदाता मौजूद रहे, जिन्होंने हर नाम पर कड़ी नजर रखी।
जिले की विधानसभा क्षेत्र 137- पलिया, 138-निघासन, 139- गोला, 140- श्रीनगर, 141- धौरहरा, 142- लखीमपुर, 143- कस्ता और 144- मोहम्मदी के सभी बूथों पर यह प्रक्रिया पूरी हुई। बीएलओ ने प्रत्येक बूथ पर विवरणवार मतदाता सूची पढ़कर सुनाई, ताकि किसी भी त्रुटि या अभाव की संभावना को न्यूनतम किया जा सके। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों और मतदाताओं ने सक्रिय भागीदारी दिखाई और जरूरत पड़ने पर सुधार हेतु सुझाव भी दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा यह प्रक्रिया पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए सभी विधानसभा क्षेत्रों में समान रूप से लागू की गई। उन्होंने कहा कि यह कदम लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत करने और मतदाता अधिकार सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण है।
*लखीमपुर खीरी पहुंचे एडी बेसिक, मतदेय स्थलों का किया निरीक्षण*
विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के तहत रोल आब्जर्वर के निर्देशन में अपर निदेशक (बेसिक शिक्षा) एसके तिवारी ने जनपद लखीमपुर खीरी पहुंचकर 142-लखीमपुर, 140-श्रीनगर और 143-कस्ता विधानसभा क्षेत्रों के मतदेय स्थलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बीएलओ आलेख प्रकाशित नामावली पढ़ते पाए गए। साथ ही संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और सहायक अधिकारी भी मौजूद रहे।
