

(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां (खीरी)गोला गोकर्णनाथ – खीरी ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक आशुतोष मधुकर एवं सचिव बलवन्त चौधरी ने बजाज हिन्दुस्थान शुगर मिल गोला के केन यार्ड का रात्रि के समय औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान किसान विश्रामालय, पेयजल व्यवस्था, शुलभ शौचालय और अलाव व्यवस्था का जायजा लिया।
निरीक्षण में पाया गया कि किसान विश्रामालय में किसानों के ठहरने की उचित व्यवस्था है। पेयजल और शुलभ शौचालय साफ-सुथरे मिले। अलाव कई स्थानों पर जलता हुआ पाया गया। किसानों ने बताया कि विश्रामालय में ठहरने के लिए तख्त आदि की व्यवस्था है, पीने के पानी की व्यवस्था सही है, शुलभ शौचालय की नियमित साफ-सफाई होती है और अलाव प्रतिदिन जलाया जाता है।
ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक गोला ने मिल प्रबंधन को निर्देश दिए कि किसानों को ठहरने, पेयजल, शुलभ शौचालय सम्बन्धी कोई समस्या न हो। उन्होंने कहा कि शीत लहर के प्रकोप को देखते हुए नियमित रूप से अलाव जलवाते रहें और इसका नियमित निरीक्षण किया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान मिल के इकाई प्रमुख राकेश यादव,महाप्रबन्धक गन्ना पी एस चतुर्वेदी, सहायक महाप्रबन्धक गन्ना ओ डी शर्मा, प्रबन्धक गन्ना सत्येन्द्र कुमार मिश्र सहित मिल के कई अधिकारी उपस्थित रहे।
