(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलिया कलां(खीरी) सिप्ला कम्पनी के सहयोग से अजीम क्लिनिकपर संपूर्णानगर में साँस व फेफड़े की जाँच का लगा निःशुल्क शिविर।
लगभग 100 मरीजों ने लिया शिविर का लाभ, डा. आई. ए. खान ने बताया कि वर्ष भर में अनेकों शिविर का आयोजन करते हैं।
संपूर्णानगर, खीरी सम्पूर्णानगर रत्न से सम्मानित पर्यावरण प्रेमी एवं समाजसेवी डा आई ए ख़ान द्वारा अज़ीम क्लिनिक पर “लंग फंग्शन टेस्ट” अर्थात् साँस एवं फेफड़े की निःशुल्क जांच का कैम्प लगाया गया इस कैम्प में साँस, एलर्जी, खाँसी, अस्थमा आदि से संबंधित लगभग 100 मरीजों की जांच कर सलाह, परहेज, दवाई एवं लिटरेचर दिए गए
बताते चलें डा ख़ान के क्लिनिक पर ये जाँच सिप्ला कंपनी के सहयोग से हर महीने फ्री जांच होती है जिससे अभी तक सैकड़ो मरीजों ने इसका फायदा उठाया।
डा ख़ान ने मरीजों को बताया कि धूम्र पान से दूर रहें एवं धूल मिट्टी दुएँ से बचें मौसम बदल रहा है खाने पीने की चीज़ों का ध्यान रक्खें खुले में रक्खे हुए कचौड़ी, पकौड़ी, मिठाई, पानी पूरी इत्यादि चीज़ों से बचें बल्कि घर का बना हुआ पौष्टिक आहार लें
डा ख़ान ने ये भी बताया कि अस्थमा साँस के मरीज़ों में इनहेलर का इस्तेमाल ज़्यादा उपयोगी होता है क्योंकि ये दवा सीधे फेफड़े में जा कर जल्द और अच्छा काम करती है
कुछ लोगों में एक भ्रांति है कि इनहेलर्स की आदत पड़ जाती है जबकि ये सत्य नहीं है।
Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *