पलिया कलां (खीरी) राष्ट्रीय शौर्य समृद्धि विराट 251 कुंडीय गायत्री महायज्ञ मे आज तीसरे दिवस में महायज्ञ के चार पालियो में लगभग 15 हजार श्रद्धालुओं ने यज्ञ कुंड में मंत्र उच्चारण के साथ आहुतियां डाली जबकि प्रथम पाली में 40 यज्ञोपवीत संस्कार संपन्न कराए गए महायज्ञ कार्यक्रम के दौरान विधायक शशांक वर्मा, कमलेश मिश्रा क्षेत्रीय अध्यक्ष, विनोद लोधी जिला महामंत्री देवेंद्र पांडे सहित आदि बीजेपी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में यज्ञ का आयोजन किया गया। पूर्व विधायक आर एस कुशवाहा की भी मौजूदगी रहे। महायज्ञ संपन्न होने के पश्चात प्रवचन पंडाल में तेरह पुसवन संस्कार पंद्रह नामकरण संस्कार दो मुंडन संस्कार बीस विद्यारंभ संस्कार विधि पूर्वक संपन्न कराए गये।