पलिया कलां(खीरी) बच्चों को शैक्षणिक वातावरण के साथ मौजमस्त व सभी त्योहारों का महत्व बताने हेतु रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
विशेषतौर पर प्ले ग्रुप से कक्षा ,6 तक के नन्हें मुन्ने रंगीन फैंसी वस्त्रों में नज़र आए। विभिन्न गीतों, नृत्य, नाटिका, भाषण के माध् बूच्चों ने अपनी प्रतिभा दर्शन किया। सेंटा क्लॉज व फेयरी के रूप में बच्चों ने सब मेन मोहा।
कार्यक्रम का संचालून केतन नाग ने किया विद्यालय प्रबंधक मुकेश अग्रवाल व अध्यक्ष वीरेन्द्र शुक्ला ने सभी बच्चों के साथ आनंद-उठाया । श्री अग्रवाल ने सभी कक्षाध्यापकों के उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।