(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां( खीरी)सोमवार को जिला गन्ना अधिकारी लखीमपुर खीरी द्वारा बजाज हिंदुस्थान शुगर लिमिटेड पलिया कलां के मिल परिसर स्थित चीनी गोदाम का निरीक्षण किया गया तथा चीनी स्टॉक का अभिलेख से मिलान कर वास्तविक स्थिति ज्ञात की गयी। तत्पश्चात गन्ना विकास परिषद पलिया व चीनी मिल पलिया परिक्षेत्र स्थित ग्राम गजरौरा मे 63 कॉलम सर्वे/सट्टा प्रदर्शन कार्य का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय चीनी मिल कर्मचारी तथा राजकीय गन्ना पर्यवेक्षक प्रदर्शन कार्य करते पाए गए। इस अवसर पर उपस्थित गन्ना कृषकों ने अपने सर्वे/ सट्टा के विषय में जिला गन्ना अधिकारी महोदय को जानकारी दी कि सर्वे/सट्टा से किसान संतुष्ट हैं ।उन्होंने कहा कि अगर किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो प्रार्थना पत्र देकर सुधार करा ले। इस मौके पर जिस गन्ना विकास निरीक्षक पलिया मिथिलेश पांडे, वरिष्ठ उप प्रधान प्रबंधक राजीव तोमर, सहकारी गन्ना विकास समिति सचिव राजेश कुमार सिंह सहित गन्ना बिभाग के अधिकारी ,कर्मचारी सहित किसान भी मौजूद रहे।