(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां (खीरी) श्रीगुरु गोविंद सिंह महाराज राजकीय महाविद्यालय में भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई पूर्व प्रधानमंत्री की जयन्ती/जन्म शताब्दी वर्ष के समापन के अवसर पर निम्नाकित प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया गया। जिनमें भाषण प्रतियोगिता , एकल काव्य पाठ प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले छात्र/छात्राओं का को सम्मानित किया गया जिनमे एकल काव्य पाठ में प्रथम स्थान काजल सिंह बीए सेमेस्टर प्रथम, द्वितीय स्थान आयशा बीए सेमेस्टर तृतीय, तीसरा स्थान वंदना बीए सेमेस्टर तृतीय, ने प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान काजल सिंह बीए सेमेस्टर प्रथम ने प्राप्त किया द्वितीय स्थान धानी कार्न वाल बी काम तृतीय सेमेस्टर, तथा तृतीय स्थान जान्हवी बीकॉम सेमेस्टर तृतीय ने प्राप्त किया।