पलिया कलां (खीरी) पुलिस अधीक्षक खीरी, संकल्प शर्मा द्वारा जनपद खीरी में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी निघासन के कुशल मार्गदर्शन एवं प्रभारी निरीक्षक तिकुनिया के नेतृत्व में आज दिनांक 18.12.2025 को थाना तिकुनिया पुलिस द्वारा 01 नफर वांछित अभियुक्त प्रकाश पुत्र सूरजलाल नि0 सुथना बरसोला थाना तिकुनियां खीरी को,सम्बन्धित मु0अ0सं0 286/2025 धारा 103(1) बीएनएस बनाम प्रकाश में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है ।
गिरफ्तार वांछित अभियुक्त का विवरण- प्रकाश पुत्र सूरजलाल नि0 सुथना बरसोला थाना तिकुनियां खीरी। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-.प्रभारी निरीक्षक पुष्पराज कुशवाहा थाना तिकुनियाँ । .उ0नि0 आलोक कुमार राय थाना तिकुनियाँ ।हे0का0 यशपाल सिंह थाना तिकुनियाँ ज का0 गौरव थाना तिकुनियाँ जनपद खीरी ।