पलिया कलां (खीरी) लखीमपुर खीरी 17 दिसंबर। सेवा, समर्पण और अनुभव को सम्मान देने का सजीव मंच बना पेंशनर दिवस। कलेक्ट्रेट स्थित अटल सभागार में उल्लास और आत्मीय माहौल के बीच आयोजित कार्यक्रम में प्रशासन और पेंशनर्स के बीच भरोसे की मजबूत डोर देखने को मिली। कार्यक्रम की अध्यक्षता डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने की। आयोजन का संयोजन वरिष्ठ कोषाधिकारी अमित कुमार राय ने किया।इस अवसर पर डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने डीएफओ संजय विश्वाल, एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह, वरिष्ठ कोषाधिकारी अमित कुमार राय, एओ (बेसिक) हरिकेश बहादुर संग वरिष्ठ एवं बुजुर्ग पेंशनर्स को सम्मानित कर उनके दीर्घ सेवाकाल को नमन किया।इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने कहा पेंशनर की सभी समस्याओं को वरीयता के आधार पर निस्तारित किया जाये, उन्होनें समस्त विभागों को निर्देशित किया कि सेवानिवृत्त के उपरांत पेंशन तत्काल बनायी जाये। जिससे पेंशनर को किसी प्रकार की असुविधा न हो। डीएम ने प्राप्त प्रार्थना पत्रों पर जनपद स्तर की पेशर्नस की सभी समस्याओं को 30 दिवस के भीतर दूर करने का समय सीमा निर्धारित की।
डीएम ने कहा कि पेंशनर्स समाज के पथ प्रदर्शक हैं तथा उनके अनुभव समाज को नई दिशा देते हैं। बुजुर्गों का सम्मान व आशीर्वाद हमारी संस्कृति व परंपरा है। पेंशनर्स को प्रशासनिक महकमों का दीर्घ कार्य अनुभव होता है जिसका लाभ हमें प्रशासनिक कार्यों में मिलता है। उन्होंने सभी पेंशनर्स की अच्छे स्वास्थ्य एवं दीर्घायु होने की कामना की। कभी कोई दिक्कत या असुविधा हो तो आप वैसे ही आ सकते हैं जैसे सेवा के दौरान आते थे। उन्होंने आश्वास्त किया कि प्रशासन से निराश नहीं होंगे।
डीएफओ संजय विश्वाल ने कहा कि इस जिले के पेंशनर्स की सक्रियता सराहनीय है। आप परिवार के साथ अपना स्वयं का भी ध्यान रखें ताकि आपके अनुभव का लाभ सभी को लंबे समय तक मिलता रहे।
वरिष्ठ कोषधिकारी अमित कुमार राय ने कहा कि प्रशासनिक स्तर पर आपकी किसी भी प्रकार की समस्याओं के लिए जिला प्रशासन तत्पर रहेगा। उन्होंने पेंशनर्स की समस्याओं के त्वरित निस्तारण करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में सैकड़ों पेंशनर एवं प्रभारी सहायक कोषाधिकारी राजेश मिश्रा, सहायक लेखाकार महेश वर्मा सुभाष वर्मा, सौरभ सिंह सहित कोषागार के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।