
(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां(खीरी) कुछ दिन पूर्व ग्राम भगवंतनगर में बहादुर पुत्र रोशन भार्गव पर हाथी ने हमला कर उन्हें मार डाला था। विधायक मृतक के यहां पहुंचे और मृतक की पत्नी श्रीमती देवी को दिए 25000 पच्चीस हजार रुपए।मृतक के परिवार को सरकार से मुआवजा दिलाने के लिए विधायक रोमी साहनी ने अधिकारियों को जल्द मुआवजा देने के लिए निर्देश दिए, और वन विभाग के अधिकारियों से की वार्ता, कि इस तरीके के मामलों की पुनरावृत्ति न हो।
