

(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां ( खीरी) कार्यालय निदेशक, वानिकी प्रशिक्षण संस्थान, कानपुर से 54 नव नियुक्त प्रशिक्षु वन दरोगा अपने भ्रमण प्रभारियों के साथ दुधवा टाइगर रिजर्व प्रभाग, पलिया-खीरी में पहुॅचे थे। प्रशिक्षुओं को दुधवा टाइगर रिजर्व की नामित टीम द्वारा कल सायं में उत्तर सोनारीपुर रेंज के सीमावर्ती क्षेत्र में वन एवं वन्य जीव सुरक्षा संबंधी चुनौतियॉ विषयक पैदल शैक्षिक भ्रमण कराया गया, तदुपरांत दुधवा टाइगर रिजर्व प्रभाग, पलिया-खीरी में दुधवा बाघ संरक्षण फाउण्डेशन के अंर्तगत कार्यरत नाजरुन निशा मोटीवेटर द्वारा प्रशिक्षुओं को सर्प को रेस्क्यू करते समय रखे जाने वाली सावधानियों के बोर में बताते हुए लाइव डेमो भी दिखाया। आज पूर्वाहन में पावर प्वाइंट प्रस्तुतिकरण के माध्यम से दुधवा टाइगर रिजर्व प्रभाग, पलिया-खीरी की दुधवा बाघ संरक्षण फाउण्डेशन की अपूर्व गुप्ता, बायोलाजिस्ट, विपिन सैनी, आउटरीच प्रोग्रामर द्वारा मानव वन्य जीव संघर्ष से बचाव के उपाय के संबंध में प्रशिक्षुओं को जानकारी प्रदान की गई।
