
(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां (खीरी) पुलिस अधीक्षक खीरी, संकल्प शर्मा द्वारा जनपद खीरी में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी पलिया के कुशल मार्गदर्शन एवं थानाध्यक्ष पलिया के नेतृत्व में आज दिनांक 01.12.2025 को थाना पलिया पुलिस टीम द्वारा एक नफर अभियुक्त हरदीप सिंह पुत्र स्व0 तेजा सिंह निवासी ग्राम राघवपुरी थाना हजारा जनपद पीलीभीत को 21 ग्राम ब्राउन शुगर (स्मैक) व एक अदद मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार एवं बरामदगी के आधार पर थाना पलिया पर मु0अ0सं0 458/2025 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
हरदीप सिंह पुत्र स्व0 तेजा सिंह निवासी ग्राम राघवपुरी थाना हजारा जनपद पीलीभीत उम्र करीब 24 वर्ष ।आपराधिक इतिहास-
1.मु0अ0सं0 0017/2024 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट थाना हजारा जनपद पीलीभीत ।
2.मु0अ0सं0 0052/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना हजारा जनपद पीलीभीत ।
3.मु0अ0सं0 0009/2025 धारा 115(2)/351(2)/352 बीएनएसएस थाना सम्पूर्णानगर जनपद खीरी ।
4.मु0अ0सं0 0458/2025 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना पलिया जनपद खीरी ।
बरामदगी का विवरण
21 ग्राम ब्राउन शुगर (स्मैक) – कीमत लगभग 50,000/- रुपये ।
एक अदद मोटर साइकिल (बजाज सीटी-100) – सीज अ0धारा 207 एम0वी0 एक्ट ।
गिरफ्तार करने वाली टीम
1.व0उ0नि0 रामजीत यादव थाना पलिया जनपद खीरी ।
2.उ0नि0 आदित्य कुमार थाना पलिया ।3.हे0कां0 जितेन्द्र सिंह थाना पलिया ।4.कां0 अनुज कुमार थाना पलिया जनपद खीरी ।
