पलिया कलां (खीरी)कल दिनांक 23 नवंबर 2025 रविवार को बलदेव वैदिक विद्यालय इंटर कॉलेज पलिया के छात्रों को से दो बसों से वैज्ञानिक नगरी, श्री रामकृष्ण मठ अलीगंज, बड़े हनुमान जी मंदिर अलीगंज लखनऊ, इंदिरा गांधी तारामंडल विज्ञान भवन लखनऊ ले जाया गया। जो विद्यार्थी अनुशासन और शिक्षा में अग्रणी है और अच्छे रहने वाले हैं उन्हें ही शैक्षिक विकास शैक्षिक भ्रमण के लिए कुल 115 विद्यार्थियों को जो कि कक्षा 6 से कक्षा 12 तक के हैं । को ले जाया गया । विद्यालय प्रबंधन ने सभी विद्यार्थियों को प्रेरित किया गया यदि वह बोर्ड परीक्षा 2026 में अच्छे अंक लाते हैं तो उन्हें कॉलेज से लैपटॉप, स्कूटी भी दी जाएगी, इसके साथ ही उनको अनेक लाभ भी मिल सकेंगे।