पलियाकलां (खीरी) ब्लाक स्तरीय बेसिक बालक्रीड़ा प्रतियोगिता का आरंभ कंपोजिट विद्यालय बिशेनपुरी के प्रांगण में हुआ दीप प्रज्वलन एस एसबी के इंस्पेक्टर अरुण कुमार ने किया इसके बाद माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम का प्रारंभ 600 मीटर दौड़ बालक/बालिका का आयोजन व पुरस्कार वितरण में में मुख्य अतिथि विधायक रोमी साहनी पलिया का आगमन हुआ उनका और उनके साथ आए हुए सभी को बैज लगाकर स्वागत किया गया। विधायकजी के सामने ही 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता बालक/ बलिका का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम द्वितीय तृतीय श्रेणी प्राप्त करने वालों को नगद पुरस्कार विधायक ने प्रदान किया। यह समस्त कार्यक्रममें खंड शिक्षा अधिकारी रमन सिंह के निर्देश में हुए व्यायाम शिक्षक राजेश कुमार मिश्रा की उपस्थिति में सपन्न हुए। उच्च प्राथमिक शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष उमाशंकर कनौजिया तथा ब्लॉक अध्यक्ष ललित कुमार आदि सभी अधिकारी उपस्थित रहे। प्रतियोगिता मैं बालक और बालिकाओं ने भाग लिया मुख्य रूप से प्रतियोगिता भाग लिया मुख्य रूप से 100 मी, 400, मीटर 600 मी दौड़, गोला फेंक, 30- 35- 45 केजी कुश्ती, वॉलीबॉल ,खो -खो, लंबी कूद, कबड्डी आदि शामिल रहे इस प्रतियोगिता में विद्यालय निबुआ बोझ मड़वा पश्चिम, त्रिलोकपुर, सिंगाही खुर्द महंगा पर, मुरार खेड़ा ,सुमेर नगर, बिशेन पुरी, बसही, बसंतापुर कलां, त्रिकोलिया संपूर्णानगर, बम नगर, रानी नगर, विचित्र नगर ,आदि शामिल हुए।
ओवरऑल चैंपियनशिप में न्याय पंचायत सिंगाही खुर्द एवं उपविजेता महंगा पुर रहा।