(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

लखनऊ, 21 नवम्बर 2025:आगामी छुट्टियों क के बढ़ते आवागमन को देखते हुए लखनऊ के कैसरबाग बस स्टेशन से दुधवा नेशनल पार्क के लिए चल रही विशेष एसी 2×2 बस सेवा को अब पूरे नवम्बर महीने तक बढ़ा दिया गया है। 4 नवम्बर को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू हुई यह सेवा शुरुआती चरण में मात्र पंद्रह दिनों के लिए तय थी, लेकिन यात्रियों की उत्साहजनक प्रतिक्रिया और लगातार बढ़ती मांग के मद्देनज़र विभाग ने इसे पूरे माह संचालित करने का निर्णय लिया है। इस विस्तार के साथ अधिक से अधिक प्रकृति प्रेमी और पर्यटक अब दुधवा की अद्वितीय हरियाली, समृद्ध वन्यजीव और शांत प्राकृतिक वातावरण की सहज एवं किफायती यात्रा का आनंद ले सकेंगे। यह जानकारी पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी। जयवीर सिंह ने बताया कि, यूपीएसआरटीसी द्वारा उत्तर प्रदेश इको टूरिज़्म डेवलपमेंट बोर्ड के प्रस्ताव पर शुरू की गई इस विशेष सेवा को वन विभाग का भी पूर्ण सहयोग प्राप्त है। यह पहल दुधवा जैसे देश के सबसे समृद्ध और संवेदनशील वन्यजीव आवास तक पर्यटकों की सहज, सुरक्षित तथा किफायती पहुँच सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। आरामदायक सुविधाओं से परिपूर्ण यह बस सेवा उन यात्रियों के लिए विशेष रूप से लाभकारी सिद्ध हो रही है, जो सीमित समय में प्रकृति और वन्य जीवन का निकट से अनुभव करना चाहते हैं।

*₹487 में लखनऊ से दुधवा तक आरामदायक सफर*

यह बस प्रतिदिन कैसरबाग से सुबह 8:00 बजे रवाना होती है और दोपहर 1:30 बजे दुधवा नेशनल पार्क पहुंचती है। मात्र ₹487 प्रति यात्री के किफायती किराये के साथ यह सेवा स्कूली बच्चों, अभिभावकों, वन्यजीव प्रेमियों, छात्र समूहों तथा प्रकृति के बीच अल्पावधि अवकाश बिताने के इच्छुक यात्रियों के लिए एक उपयुक्त एवं आकर्षक विकल्प बनकर उभरी है।
दुधवा का तराई वाला क्षेत्र बाघ, एक-सींग वाले गैंडे, हाथी, बारहसिंगा, घड़ियाल सहित 450 से अधिक पक्षी प्रजातियों का अभयारण्य माना जाता है। साल के पेड़ों वाले घने जंगल, फैले हुए जल-समृद्ध क्षेत्र और घास के मैदान इस पूरे परिदृश्य को भारत के सबसे संरक्षित और जीवंत प्राकृतिक आवासों में शामिल करते हैं। यही कारण है कि दुधवा आज परिवारों, प्रकृति प्रेमियों और युवकों के बीच एक पसंदीदा वन्य पर्यटन गंतव्य के रूप में लगातार लोकप्रियता हासिल कर रहा है।
*विस्टाडोम सफारी में बढ़ी पर्यटकों की दिलचस्पी, 150 से अधिक यात्रियों ने झलक देखी दुधवा की*
वहीं, इसी महीने पुनः शुरू की गई स्पेशल विस्टाडोम ट्रेन सफारी में भी पर्यटकों का रुझान लगातार बढ़ रहा है। अब तक लगभग 150 बच्चे, छात्र और प्रकृति प्रेमी इस अनोखी यात्रा का अनुभव कर चुके हैं, जिसमें खुला दृश्य प्रदान करने वाली पारदर्शी खिड़कियाँ और आरामदायक डिब्बे जंगल के बीच से गुजरते समय एक रोमांचक एहसास कराते हैं। ये सभी पहलें मिलकर लोगों को उत्तर प्रदेश की समृद्ध पारिस्थितिकी, दुर्लभ वन्यजीव और तराई क्षेत्र की प्राकृतिक विविधता को और करीब से जानने का अवसर प्रदान कर रही हैं, जिससे राज्य में प्रकृति-आधारित पर्यटन को नई गति मिल रही है।
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा, “दुधवा नेशनल पार्क भारत के उन दुर्लभ परिदृश्यों में से एक है, जहां बाघ और एक सींग वाले गैंडे को एक साथ देखा जा सकता है। यह उत्तर प्रदेश का एकमात्र ऐसा स्थान है जहाँ ये दोनों प्रजातियाँ एक साथ पाई जाती हैं, जो इसे एक अद्वितीय वन्यजीव अभयारण्य बनाता है। मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि, “हाल के वर्षों में गैंडों की संख्या में लगातार वृद्धि हुई है और पूरे तराई क्षेत्र में अब ये पहले से अधिक संख्या में देखे जा रहे हैं। जब बच्चे और परिवार इतनी नज़दीक से जैव विविधता को देखते हैं तो उनमें संरक्षण के प्रति स्वाभाविक जागरूकता विकसित होती है। इस महीने लगभग 150 छात्र विस्‍टाडोम सफारी का आनंद ले चुके हैं और एसी बस सेवा का विस्तार और अधिक लोगों को दुधवा की अनोखी प्राकृतिक धरोहर दिखाने में मदद करेगा।”

सेवा का विवरण

• रूट: कैसरबाग, लखनऊ से दुधवा नेशनल पार्क
• किराया: ₹487 प्रति यात्री
• लखनऊ से प्रस्थान: सुबह 8:00 बजे
• लखनऊ में आगमन: रात 8:00 बजे
• सेवा प्रकार: एसी 2×2 बस
Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed