पलिया कलां (खीरी)जब दवाई के लिए पैसे हुए खत्म, तो विधायक रोमी साहनी पहुंचे, बाघ के हमले से घायल रामनारायन चौहान पुत्र श्रीकृष्ण से मिलने गांव खरेहटा, और दिए 20000 बीस हजार रुपए और कहा कि पैसे की वजह से नहीं रुकेगी दवाई।
बाघ के हमले से बुरी तरह घायल रामनारायन चौहान पुत्र श्रीकृष्ण निवासी ग्राम खरेहटा, विधायक रोमी साहनी को सूचना मिली कि घायल रामनारायन चौहान के पास इलाज के लिए अब पैसे नहीं बचे, तो विधायक रोमी साहनी उनके गांव खरेहटा पहुंचे और बाघ के हमले से घायल रामनारायन चौहान को 20000 बीस हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी और कहा मेरे रहते पैसे की कमी से इनका इलाज और दवाई नहीं रुकेगी ।