(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलिया कलां (खीरी) विद्याभारती विद्यालय डा. हेडगेवार सरस्वती शिशु मन्दिर ,आवास-विकास, लखीमपुर-खीरी द्वारा पंडितपुरवा बस्ती में संचालित सरस्वती संस्कार केन्द्र पर रानी लक्ष्मी बाई जयंती के उपलक्ष्य में सप्त शक्ति संगम का कार्यक्रम आयोजित किया गया। नारी शक्ति की सप्तशक्तियों की जागृति हेतु आहूत इस कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती के पूजन-अर्चन के साथ हुआ। मंचासीन अतिथियों का परिचय एवं स्वागत कराते हुए कार्यक्रम की संयोजिका श्रीमती गरिमा मिश्रा जी ने कार्यक्रम की प्रस्ताविकी सभी के समक्ष रखी। रानी लक्ष्मी बाई की जयन्ती के उपलक्ष्य में विद्यालय की आचार्या श्रीमती मीना शुक्ला जी ने अपना वक्तव्य प्रस्तुत किया । मुख्य वक्ता के रूप में श्रीमती मधुलिका त्रिपाठी जी (संस्थापिका संकल्प हाबी क्लासेज)ने कुटुंब प्रबोधन एवं पर्यावरण के सम्बध में भारतीय दृष्टि पर अपने विचार रखे। श्रीमती कचि गुप्ता (समाजसेविका) ने भारत के विकास में महिलाओं की भूमिका की ओर सभी का ध्यान आकृष्ट किया। इस अवसर पर भारतीय संस्कृति व नारी शक्ति पर आधारित एक प्रश्नोत्तरी करायी गयी। जिसमें विजेता महिलाओं को पुरस्कृत किया गया। माता सीता, मीराबाई, अहिल्याबाई होल्कर,रानी लक्ष्मीबाई,जीजाबाई व दुर्गावती का स्वरूप धारण कर आने वाली महिलाओं व कुछ विशेष महिलाओं को भी विद्यालय द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सम्मिलित कुछ महिलाओं ने अपने अनुभव भी सभी के साथ साझा किये। कार्यक्रम के अध्यक्ष के रूप में श्रीमती माया देवी जी का सभी को उद्‌बोधन प्राप्त हुआ । कार्यक्रम में पधारे सभी मंचासीन अतिथियों एवं बस्ती की सभी महिलाओं के प्रति आभार प्रदर्शन विद्यालय की आचार्या श्री मती विमलेश शुक्ला जी ने किया। सभी महिलाओ को श्रीमती गरिमा मिश्रा जी ने संकल्प कराया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की आचार्या श्रीमती अल्पना श्रीवास्तव जी ने किया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार एवं भारी संख्या में बस्ती की महिलाएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का समापन वंदे मातरम के साथ हुआ ।
Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *