पलिया कलां (खीरी)श्रीरामलीला बालिका विद्यामंदिर इण्टर कालेज में वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई एवं श्रीमती इंदिरा गांधी जयंती पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।इस अवसर पर छात्राओं ने अपने हस्तशिल्प की प्रदर्शनी भी लगाई।इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन से श तेजपाल चौधरी एवं प्रेमप्रकाश पांडे उपस्थित रहे ।सांस्कृतिक कार्यक्रम में रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर आधारित लघु नाटिका कक्षा 11 की छात्राओं इश्करु न,सानिया, साक्षी,आशियाना , इलमा , सायना,रागिनी शर्मा, वर्षा, पारुल यादव द्वारा प्रस्तुत की गई थारू नृत्य ,थारू नृत्य सुहावनी, प्रिया, प्रियांशी, अंशिका द्वारा प्रस्तुत किया गया, श्रीमती इंदिरा गांधी का संक्षिप्त जीवन परिचय मानसी, कक्षा 11 द्वारा प्रस्तुत किया गया, बुंदेले हरबोलों के मुंह हम ने सुनी कहानी थी, ये कविता कक्षा 7 व 8 की छात्राओं आलिया, उरूज़,कृतिका,तस्कीन, वैष्णवी तेजस्वी आदि ने प्रस्तुत की। इस अवसर पर प्रधानाचार्या ने अतिथियों का धन्यवाद किया सहयोगी स्टाफ एवं छात्राओं के प्रयास की सराहना की। अभिभावकों और अतिथियों ने छात्राओं द्वारा बनाई गई रंगोली एवं कलाकृतियों का अवलोकन किया और प्रशंसा की। इस में कक्षा 6 से लेकर 12 तक की छात्राओं की सहभागिता रही ।प्रधानाचार्या ने बताया कि दिनांक 21 व 22 नवंबर को प्रदर्शनी 1 बजे से 2 .30 बजे तक अभिभावकों के अवलोकन के लिए खुली रहेगी।