पलिया कलां (खीरी) लखीमपुर बजाज हिन्दुस्थान शुगर लिमिटेड पलिया द्वारा पेराई सत्र 2025-26 का शुभारम्भ 14 नवम्बर 2025 दिन शुक्रवार से होने जा रहा है। इसी क्रम में पलिया चीनी मिल द्वारा गन्ना इन्डेन्ट कर जारी कर दिया गया। इन्डेन्ट का पूजन महाप्रबंधक गन्ना राजीव तोमर ने किया ,पूजन मिल परिसर में स्थापित मन्दिर के मुख्य पुजारियों द्वारा विधिविधान एवं वैदिक रीति रिवाज से सम्पन्न कराया गया। केन हेड राजीव तोमर ने किसानों से अपील की है कि एस एम एस के माध्यम से पर्ची मिल जाने पर ही अपना गन्ने की छिलाई करें तथा निर्धारित तिथि पर साफ सुथरा व ताजा गन्ना मिल में आपूर्ति करें।