पलिया कलां (खीरी)सी आई एस सी ई द्वारा गुरुकुल एकेडमी पलिया कलां खीरी को खिलाडियों की तैयारी का कार्य भार सौंपा गया था, जिसके तहत विभिन्न राज्यों व शहरों से चुनिंदा खिलाड़ियों को प्रेक्टिस हेतु आमंत्रित किया गया था। 6 नवंबर से 10 नवंबर तक चले इस प्रेक्टिस कैंप में तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, बिहार, उड़ीसा, बंगाल व उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने सहभागिता की।
गौरतलब है कि गत महीनों में 105 जोन्स के विभिन्न विद्यालयों के खिलाडियों के मध्य गुरुकुल एकेडमी वॉलीबॉल टीम के खिलाडियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन देखकर उन्हें राष्ट्रीय टीम के लिए चयनित किया गया था। बच्चों के शानदार प्रदर्शन व टीम की तैयारी तथा अनुशासन को देखते हुए स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से गुरुकुल एकेडमी को आगामी खेलों के लिए प्रेक्टिस की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
अण्डर- 17 छात्र व छात्राओं हेतु 11 से 15 नवंबर तक बरेली में वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है, जिसने अन्य राज्यों से आए हुए सभी अतिथि खिलाडी प्रतिभागिता हेतु बरेली के लिए रवाना हुए। इस बीच रीजनल कोऑर्डिनेटर मिस्टर डेविड तथा कर्नाटक से टीम मैनेजर अरुण कुमार भी उपस्थित रहे।
विद्यालय प्रबंधक मुकेश अग्रवाल व अध्यक्ष वीरेन्द्र शुक्ला ने सभी आगंतुकों को धन्यवाद तथा शुभकामनाएं दीं।